कही नहीं मिला इन्साफ इन्साफ के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित
आज की ताज़ा खबर
पत्रकार सलमान अहमद के द्वारा श्रीमान जिला अधिकारी मोहदया के दफ़्तर के बाहर घूमते हुए शमशाउद्दीन पुत्र सब्बीर निवासी गोदौरा गजाधारपुर जिला बाहराइच के निवासी समसुद्दीन से मुलाक़ात हुई तो बताया गया की मेरी पत्नी तहरुल निशा को ग्राम के करीब टेंडवा उजार के रहने वाले अनूप पुत्र सुरेश 10/06/2024 के शाम को 5 बच्चों के साथ उठा ले गए सैमसंद्दीन के बताने से पता चला की सैमसंद्दीन लखनऊ मे था और बताया गया की इस घटना के बाद से हीं थाना फखरपुर मे भी प्रार्थना पत्र दिया हैँ अभी तक कोई कार्य वही नहीं की गई हैँ इस लिए हम जिला अधिकारी मोहदया को प्रार्थना पत्र देने आया हू योगी राज मे गुंड राज चल रहा हैँ जब की प्रिय मुख्यमंत्री जी गुंडा राज ख़त्म कर ने मे लगे हैँ
इस राज मे हाल ये हैँ की कर्मचारी से लेकर उच्च अधिकारी तक गरीब और आम जनता की आवाज को सुनने को तैयार नहीं हैँ
ऑफिस के चकर चकर लगाते लगभग दो महीना हो चुके हैँ
अभी तक प्रथम सुचना रिपोर्ट तक नहीं लिखी गयी है