सैन्य सम्मान के साथ दी गई श्रवण चौहान को अंतिम विदाई , बॉबी पंवार सहित कई लोग रहे मौजूद ।
सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई बड़कोट - भारतीय सेवा में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात सैन्यकर्मी श्रवण चौहान को उसके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई । बीते बृहस्पतिवार को भारतीय सेवा की 14 बटालियन में तैनाश श्रवण चौहान उम्र 25 वर्ष की लेह-लद्दाख सीमा पर अचानक तबीयत खराब होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी ।शनिवार को क्षेत्र के सैकड़ो लोग उनके घर पहुंचे । श्रवण का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनोल पहुंचते ही भारत माता की जय, श्रवण चौहान अमर रहे आदि नारों से गूंज उठा । लोगों ने सैन्यकर्मी के पिता शूरवीर सिंह चौहान को सांत्वना दी । घर पर अंतिम दर्शन के बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक घाट गंगनानी लाया गया । जहां विधायक संजय डोभाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित एसडीएम मुकेश, थानाध्यक्ष दीपक कठेत सहित सैकड़ो लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ।