logo

अमुल्या एकेडमी द्वारा आयोजित वाराणसी में दो दिवसीय एक्युप्रेसर कार्यशाला का आयोजन हुआ।


वाराणसी में दो दिवसीय एक्युप्रेसर कार्यशाला का आयोजन हुआ।

20-21 जुलाई 2024 वाराणसी में
वाराणसी में दो दिवसीय एक्युप्रेसर कार्यशाला का आयोजन हुआ।
भारत की प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग में काम करने वाली आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनी अमुल्या हर्ब्स ने विगत 2 सालों से अमुल्या एकेडमी और ग्लोबल सोसायटी आफ आयुष के तत्वाधान में वैकल्पिक चिकित्सा में अग्रणी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति एक्यूप्रेशर को बहुत ही उन्नत तरीके से एडवांस स्टडी सिस्टम के माध्यम से अपने स्टूडेंट को सीखाकर सेल्फ स्किल दे रही है, जिससे वह रोजगार पैदा कर सके। अमुल्या हर्ब्स भारत की एकलौती ऐसी कंपनी है जो अपने आयुर्वेदिक बिजनेस के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था पर भी काम कर रही है। जिसने अमूल्या अकादमी के माध्यम से एडवांस्ड एक्यूप्रेशर थेरेपी और बेसिक हेल्थ मैनेजमेंट में दो सर्टिफिकेट कोर्स डिजाइन करके प्रशिक्षित करने का काम किया। अपने प्रथम,द्वितीय,तृतीय,और चतुर्थ बैच के बाद कंपनी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पांचवें छठवें और सातवें बैच को एक साथ भारत भर में कार्यशाला आयोजित करके लगातार दो दिवसीय प्रयोगात्मक ट्रेनिंग के साथ सफेद कोट (अपरन)और सर्टिफिकेट प्रदान कर रही है। कंपनी के द्वारा नियुक्त और जाने माने एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट दीपक कुमार सिंह ने बहुत ही सरल तरीके से एक्यूप्रेशर विधा का ज्ञान हो जाए (हुनर) को सभी प्रशिक्षुओं को दिया। आज के प्रशिक्षण में इमरजेंसी में एक्यूप्रेसर को कैसे अपनाए जैसे टॉपिक पर दीपक जी ने बहुत अच्छे असरदार तकनीक को प्रैक्टिकल करके दिखाया।
जुलाई माह में एकादमी ने भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर,पटना के बाद वाराणसी में दो दिवसीय प्रयोगात्मक कार्यशाला आयोजित करके कार्यात्मक प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षुओं को दोनो सर्टिफिकेट और सफेद वोट(अपरन) दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कंपनी के बीडीएम प्रदुमन राज ने बताया की हम सभी को रोजगार देने के लिए तत्पर है। आज बेरोजगारी का आलम यह है सबको नौकरी मिल नहीं सकती इस दौर में अमूल्या हर्ब्स ने एक ऐसा काम शुरू किया है जो बहुत ही विशेष काम है इसके लिए हम सभी को अमूल्या हर्ब्स शुक्र शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने कुशल स्किल देकर रोजगार देकर हम सभी को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।
इस अवसर पर कंपनी के टॉप लीडर सुनील देवगन अल्ताफ हुसैन अंसारी, राणा प्रताप सिंह,राजेश कुमार दीक्षित, सुभाष पांडे, राधेश्याम केसरी,अरविंद कुमार पाठक,रामचंद्र प्रसाद,एम. डी. मेराज,गुलशन कुमार इत्यादि की मौजूदगी रही

3
3319 views