logo

पेंशनरों को डिजिटल प्लेटफार्म पर अपडेट रहने की सलाह

दिनांक 20 जुलाई'24 को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, जाफराबाजार शाखा की मासिक बैठक का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमिय रमण जी की अध्यक्षता में राधेकृष्ण मंदिर, कल्याणपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा मंत्री वाई.बी.खरे ने आगत पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। अधिवक्ता पुरुषोत्तम सिंह,केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री भानु प्रकाश नारायण, महासचिव ए.के.कोहली, महासचिव (हित) मुन्नी लाल गुप्ता , एवं कला निदेशक श्री टी.वी.मुखर्जी ने बैठक को संबोधित किया।श्री मुन्नी लाल गुप्ता ने नवम्बर माह में होने वाले एजीएम के लिए पूर्ण सहयोग देने के लिए सदस्यों से आग्रह किया। केन्द्रीय महासचिव अर्जुन कुमार कोहली ने संगठन के निरंतर विकास में शाखा के सभी पदाधिकारियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री भानु प्रकाश नारायण ने सदस्यों को डिजिटल प्लेटफार्म एवं मोबाइल से संबंधित जानकारी देते हुए सदस्यों को अपडेट रहने की सलाह दी। भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव अमिय रमण ने अध्यक्षीय भाषण में 30जून/31दिस.के नोशनल इन्क्रीमेन्ट,एडिशनल पेंशन आदि का जिक्र करते हुए पेंशन कम्यूटेशन पन्द्रह वर्ष के बदले 12 वर्ष में करने की सरकार से मांग की ।

123
11444 views