सड़क पर हो रहे जलभराव में ग्रामीणों ने की धान की रोपाई, हाथो में धान की पौध लेकर किया प्रदर्शन
सिकंदराराऊ, 19 जुलाई (संवाददाता)। हसायन से कानऊ जाने वाले पर जलभराव एवं सड़क के जर्जर स्थिति में होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क पर हो रहे जलभराव में ही धान की की रोपाई की और हाथो में धान की पौध लेकर ग्रामीणों प्रदर्शन किया बतादें कि हसायन से कानऊजाने वाले मार्ग की सड़क काफीसमय से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण जलभराव भी हो गया है। जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। बच्चो को इस जलभराव से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। कई वर्षों से इस मार्ग की यही स्थिति है। लोकसभा चुनाव के दौरान