logo

के.सी. एन.क्लब ने किया अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन

थाणे (महाराष्ट्र)। राष्ट्रीय सेवाभावी संघटन के सी एन क्लब  द्वारा 25 दिसंबर 2020 को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन करके पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि और कोरोना काल में सराहनीय कार्यों को करनेवाले सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर व वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। 

   कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनशैली पर नज़र डाला व उनके कार्यों को याद किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन आजाद नगर स्थित दुर्गा मंदिर हॉल प्रांगण , अवधनगर बोईसर जिला पालघर में किया गया था,  कार्यक्रम में सत्कार मूर्ति वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी, ऋषिकान्त भारती, मृत्युजंय पाण्डेय, अजीत सिंह को क्लब द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया जिनके साथ प्रमुख अतिथि डीडेकोर के सेफ़्टी ऑफिसर सतीश पँतो व विशिष्ट अतिथि डॉ सत्येंद्र यादव को सम्मानित किया गया।, 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संगीता जायसवाल द्वारा व संचालन रोहित सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुखता से महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनगीना यादव, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ज़िलेदार वर्मा, जिला महासचिव मनोज यादव पश्चिम बंगाल के केसीएन क्लब वर्धमान जिलाध्यक्ष उमेश भातु महतो व बिहार युवा मोर्चा प्रभारी चन्दन झा , तालुका सचिव गुलाब चौहान, युवा मोर्चा के राकेश शर्मा, पवन झा , राकेश पाण्डेय, डी एन सिंह  राजमंगल महतो, सुभम चौबे सहित अनेक गणमान्य  एवं अन्य जिले व प्रदेश के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

144
14711 views