logo

संभल ब्रेकिंग आजाद अधिकार सेना पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जी (पूर्व आईपीएस) के निर्देशानुसार जि

संभल ब्रेकिंग

आजाद अधिकार सेना पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जी (पूर्व आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष संभल मनीष यादव राजा भैया के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हिरासतों में मौत तथा फर्जी एनकाउंटर के संबंध में कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक ऑफिस संभल पर उपस्थित होकर ज्ञापन दिया
प्रत्यावेदन में कहा गया है कि लोक सभा मे पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश मे प्रतिदिन 6 लोगो की हिरासत मे मौत हो रही है. इस मामले मे उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. 2021-22 मे अकेले उत्तर प्रदेश मे 501 लोगो की हिरासत मे मौत हुई है.

इसी प्रकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे फेक एनकाउंटर के 1782 मामले दर्ज किये जा चुके हैं , जिसमे 794 यानी 44.5% अकेले उत्तर प्रदेश के है.

पार्टी ने पिछले दिनों पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर हुए हिरासत में मौत तथा फर्जी एनकाउंटर के मामलों का उदाहरण देते हुए इन घटनाओं का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है.

साथ ही इस प्रकार की घटनाओं के भविष्य में रोके जाने के संबंध में भी समुचित निर्देश देने की मांग के लिए पुलिस अधीक्षक संभल कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया इस दौरान उपस्थित रहे प्रदेश महासचिव खिजर गौस,मंडल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा,जिला प्रभारी नौशाद अफजल,किसनपाल सैनी,सुदेश,शकीरा मसूदी,उस्मान खान,फिरोज खान, नवनीत कुमार अंकुश ठाकुर उमेश मामा ठाकुर निखिल शर्मा आदि लोग रहे

विशाल शर्मा की खास रिपोर्ट

43
5351 views