logo

निगोही - तिलहर रोड पर जहानपुर पेट्रोल पंप के नजदीक शुक्रवार दोपहर को हुआ एक्सीडेंट मोटरसाइकिल की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत


गांव कुकहा महमूदपुर के रहने वाले 48 वर्षीय सुधीर बाजपेई और उनकी पत्नी पिंकी देवी के साथ निगोही जा रहे थे दोपहर के लगभग डेढ़ बजे तिलहर रोड पर जहानपुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे नकेडा गांव के रहने वाले खुशीराम की मोटरसाइकिल से सुधीर बाजपेई की मोटरसाइकिल में टक्कर लग गई दोनों मोटरसाइकिल की भिड़ंत में सुधीर बाजपेई और पत्नी पिंकी देवी और खुशीराम और मोटरसाइकिल पर पुछे बैठे खुशीराम के भाई हरीराम घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलो को CHC के लिए भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने सुधीर बाजपेई को मृत घोषित कर दिया, खुशीराम की हालत बेहद गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है, पुलिस ने सुधीर बाजपेई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

3
8780 views