एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया
इटावा जिले के अंतर्गत बकेवर नगर में आदर्श नगर निवासी मनोज प्रजापति जी के यहाँ 1/7/2024 शाम 5:10 ,5:11,5:12 बजे एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया अभी यह तीनों बेटियां अहमदाबाद के Childhood New Born Care Center & Children Hospital , NICU में भर्ती हैं और इनका अभी उपचार चल रहा है ।।