logo

सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम

ग्राम पंचायत कुंडसपारा मे पत्रकार सलमान अहमद भ्रमण करते हुए पाया की ग्राम कुंडसपारा मे बालिका शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रही थी फिल्ड कॉर्डिनेटर उमा सिंह से बात करने पर जानकारी प्रात हुई कि ये कार्यक्रम एजुकेटगर्ल्स के द्वारा आयोजित कराया जाता है जिसमें कोई बालिका अशिक्षित ना रहे समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है उमा सिंह फिल्ड कॉर्डिनेटर के द्वारा बताया गया कि इसमें समाज को जानकारी दी जाती है कि समाज मे बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य हमारी संस्था द्वारा कराया जा रहा है जिससे समाज मे शिक्षा का बढ़ावा mil सके

27
3201 views