logo

बारिश ने खोली पोल, मोहल्ला, सड़को पर भरा नालियों का पानी, नगर पालिका मौन...

हरदोई। झमाझम बारिश ने नगरपालिका की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण बारिश से नालियों का सारा मलबा सड़क पर आ गया। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर के मोहल्ला आवास विकास, नघेटा रोड, सर्कुलर रोड आदि मुख्य सड़क पानी कीचड़ में अकसर तब्दील हो जाती हैं। आधा घंटा से ज्यादा हुई बारिश से अधिकांश नालियां बजबजाने लगी व सड़कों पर कीचड़युक्त गंदगी पसर गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग नगरपालिका को कोसने लगे। नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां पुड़िया आदि कचरों से भरी रहती है। इस कारण बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो गया। हल्की बारिश में नाली जाम होकर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जिससे यहां रह रहे कई घरों में पानी घुस गया। जिसके कारण लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। नगरपालिका वासियों का कहना है कि कई बार स्थानीय वार्ड मेंबर से लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, तथा कार्यपालक पदाधिकारी को समस्या के समाधान को लेकर मौखिक रूप से कई बार ध्यान आकृष्ट कराया। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

रिपोर्ट-अमित कुमार

31
9093 views