logo

सोने चांदी के आभूषण की दुकान का भव्य शुभारंभ कोल्हापुर



*आज कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर के पास सोने और चांदी के भव्य शो रूम "महाकाली" का उद्घाटन शेठजी टावर में श्रीमती नारायणी देवी चंद्रशेखर डांगरा जी के अग्रहस्ते सम्पन्न हुआ।*
*साथ ही प्रमुख उपस्थिति श्री सुभाष रामचंद्र माली जी, श्री विजयकांत द्वारकानाथ झंवर जी, श्री अशोककुमार फुलचंद ओसवाल जी, श्री राजेश तेलपाज राठोड़ जी के आशीर्वाद के साथ श्री अश्विन डांगरा जी और श्री नीलेश डांगरा जी के मार्गदर्शन में डांगरा परिवार और मित्रों - सहयोगियों के द्वारा सामूहिक पूजा के साथ प्रसाद और आतिशबाजी के माहौल में सम्पन्न हुआ।*
*मित्रों और सहयोगियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर महाकाली सिल्वर अंड गोल्ड प्रा. लिए. के मालिकों को शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया।*
*खास सहयोग भाजपा उभमो के पदाधिकारियों द्वारा शुभारंभ में संचालकों की प्रमुख श्रीमती नारायणी देवी एवं परिवार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं।*

181
5346 views