logo

मोतिहारी में जहरीली गैस से 4 की मौतः

मोतिहारी में नवनिर्मित टॉयलेट टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान निकली जहरीली गैस से चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। चारों महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंटरिंग खोलने नीचे उतरे थे, जहां सभी जहरीली गैस से बेहोश हो गए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को ढाका रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान हॉस्पिटल के सभी कर्मी वहां से भाग निकले। इस दौरान गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही एंबुलेंस में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने बल का प्रयोग किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना ढाका थाना क्षेत्र के लहान ढाका मोहल्ले की है।

हंगामा बढ़ता देख मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे। डीएम ने पीड़ित परिवार के परिजन से बात की है।चिकित्सा प्रभारी के घर पर भी तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि मजदूरों की मौत से आक्रोशित लोगों का हुजूम चिकित्सा प्रभारी के घर पहुंचा था। वहां भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस जब वहां पहुंची तब लोग पत्थरबाजी करने लगे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उनका सिर फट गया है। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

मृतकों की पहचान अब्दुल बकर, हसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है। चारों महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घुसे थे। एक-एक कर चारो बेहोश हो गए। बाद में ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया।आरोपियों पर की जाएगी कार्रवाई

एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया गया है। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। वीडियोग्राफी की गई है। आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
2873 views