CCL मै खुशी की लहर
AIDEOA ढोरी एरिया के अध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में माइनिंग संवर्ग के गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में चयन व पदोन्नति के नीति में संशोधन की खुशी में बांटा गया मिठाई
इसमें मुख्य रूप से यह AIDEOA के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दास, राष्ट्रीय उपाध्याय श्री नरेश प्रसाद महतो, ढोरी एरिया के सचिव जितेंद्र कुमार यादव,टेकलाल महतो, निरंजन वर्मा, चंदन कुमार तिवारीवार्ता सभी ने मिलकर ढोरी एरिया के महाप्रबंधक महोदय श्री रंजय सिन्हा सर को खिलाया मिठाई,
पूरे सीसीएल में खुशी की लहर