logo

पेंशन कम्यूटेशन 15 वर्ष की बजाय 11 वर्ष में हो

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन सम्बद्ध भारत पेंशनर्स समाज के बिछिया शाखा की मासिक बैठक दिनांक 17 जुलाई को नेहरू इन्टर कॉलेज, बिछिया में शाखा अध्यक्ष श्री पी.एस.पाण्डेय पूर्व डिप्टी सीएमई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ अधिवक्ता श्री अशोक गुप्ता पूर्व मुयानि के स्वागत संबोधन से हुआ। मुख्य अतिथि भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव श्री अमिय रमण पूर्व उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, केन्द्रीय महासचिव श्री अर्जुन कुमार कोहली पूर्व सीनियर सेक्शन इंजीनियर एवं केन्द्रीय महासचिव (हित) श्री मुन्नी लाल गुप्ता पूर्व सहायक वित्त सलाहकार सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत सदस्यों ने करतल ध्वनि से किया। शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सियावर शरण पूर्व चीफ फार्मासिस्ट, अधिवक्ता पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुख्य कार्यालय अधीक्षक , केन्द्रीय महासचिव (हित) मुन्नी लाल गुप्ता, केन्द्रीय महासचिव श्री ए.के. कोहली एवं भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव अमिय रमण ने पेंशनरों के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। श्री रमण ने पेंशन कम्यूटेशन पन्द्रह वर्ष के बदले ग्यारह वर्ष में करने की सरकार से मांग की। पेंशनरों के बीच *पेंशनर्स बुलेटिन (अप्रैल -जून, 2024)* वितरित किया गया।
बैठक में संरक्षक राम किशोर यादव, गजेन्द्र नाथ, एस के सिंह सहित तमाम सदस्यों के बीच जुलाई माह में जन्में सदस्यों सहित श्री अमिय रमण एवं श्री पी.एस.पाण्डेय का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसार मंत्री भानु प्रकाश नारायण ने किया। शाखा सचिव आनंद गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

912
19273 views