logo

मनकापुर रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा हादसा, चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ ट्रेन के पलटे कई डिब्बे*

*मनकापुर रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा हादसा, चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ ट्रेन के पलटे कई डिब्बे*

गोंडा: जनपद के मनकापुर रेलवे स्टेशन के समीप झिलाही और मोतीगंज के बीच पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ को जा रही ट्रेन अचानक पटरी से पलट गई। जिसमें सैकड़ों यात्रियों को गंभीर चोटे आई है। कुछ यात्रियों के मरने की भी खबर है। ट्रेन के नीचे दबे व मारे गए लोगों का शव बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को जिला अस्पताल में एंबुलेंस से पहुंचाया जा रहा है। ट्रेन के पलटने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। रेलवे प्रशासन घायलों निकालकर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेज रहा है।

104
3564 views