logo

बारिश ने खोली पानीपत निगम की पोल 1700 करोड़ लगाने के दावे फेल

आज 18/7/27 को पानीपत में हुई पहली ही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी । पानी की निकासी न होने के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आया जिसमे लोंगो की परेशानी बढ़ गई। क्या मकान क्या दुकान सब ओर पानी से परेशान लोग नजर आए। नगर निगम में लगाये 1700 करोड़ के दावे फेल नजर आए ।स्थानीय विधायक ने 1700 करोड़ लगाने का दावा किया था जो बारिश ने धो दिया । आखिर 1700 करोड़ कहाँ ओर कैसे लगे ये तो विधायक या अधिकारी ही जाने।

9
9263 views