logo

मालाखेड़ा कस्बे के श्यामगंगा फीडर से अघोषित विद्युत कटौती भीषण गर्मी से आमजन परेशान

रिपोर्टर: एसएस.एन अलवर (aima media)
अलवर। मालाखेड़ा क्षेत्र के गांव बडेर में रात्रि के समय बिजली काट ली जाती है छोटे बच्चे सुबह समय पर उठ नहीं पाते स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं एक ग्रुप बना रखा है जिसमें सूचना डालनी होती है लेकिन रात्रि के समय की कोई भी सूचना नहीं डालते विद्युत विभाग कर्मचारी क्योंकि खुद चैन की नींद से सोते
भीषण गर्मी व उमस के मौसम में क्षेत्र में जारी अघोषित विधुत कटौती व ट्रीपिंग से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालाखेड़ा कस्बे के श्यामगंगा फिडर से रात्रि के समय होने वाली ट्रीपिंग से लोगों के घरों में बिजली लाईनें फॉल्ट हो गई है। साथ ही उपकरण भी खराब हो गये। इसी प्रकार श्यामगंगा फिडर से रोजाना अघोषित विधुत कटौती की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना रात्रि 10 बजे बिजली काट ली जाती है, जो कि रात्रि 12.30 से 01.00 बजे तक विधुत कटौती निरन्तर जारी रहती है। जिससे बुजुर्ग लोग एवं छोटे बच्चे गरमी व उमस की वजह से सो नहीं पाते सुबह समय पर नहीं उठ पाते हैं स्कूल से वंचित हो जाते हैं बच्चों के भविष्य के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी खिलवाड़ कर रहे हैं इसके साथ ही दिन में कई बार बिजली काट ली जाती है। जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इसकी शिकायत के लिये फोन करने पर विधुतकर्मी व अधिकारी अपना फोन बंद कर लेते है।

28
3909 views