logo

दस मोहर्रम पर अलमों, ताबूत व जुलजना की शबी का जुलूस निकाला गया

बुधवार को दस मोहर्रम पर अलमों
फरमान अली की रिपोर्ट
कैराना : मोहर्रम की दस तारीख को शिया समुदाय के लोगों ने अलमों, ताबूत व जुलजना की शबी का जुलूस अकीदत के साथ निकाला और कर्बला के मैदान में जाकर सम्पन्न हुआ।

बुधवार को नगर के इमाम बाड़ों में मजलिसों का एहतमाम किया गया, जिसमें नौहा ख्वानी हाजी कौसर ज़ैदी,कुर्रतुलएन, मोहम्मद गुलज़ार, फैसल मोहम्मद बाकर व मरसिया मोहम्मद मुदस्सिर व हमनवा ने पढ़ा। इस दौरान मौलाना बाकर हुसैन ने कर्बला के मैदान में हज़रत इमाम् हुसैन के बेटे हज़रत अली अकबर उनके परिवार व साथियों पर हुए ज़ुल्म पर रोशनी डाली। साथ ही उनके बलिदान व कुर्बानियों को याद करते हुए मातम नौहा ख्वानी मरसिया पढा गया। दोपहर बाद मोहल्ला ज़ेर अंसरियान स्थित मुबारक अली खां के मकान से का अलमों, ताबूत व जुलजना जुलूस बरामद होकर पानीपत मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलिज के सामने कर्बला के मैदान में जाकर सम्पन्नन हुआ। इस दौरान उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे अल्हाज अली हैदर ज़ैदी,अल्हाज कौसर ज़ैदी,वसी हैदर साकी,सरवर हुसैन,चुनन,काज़िम रज़ा,शाह रज़ा,आलम, मेहदी, फिरोज़, शाहनवाज़,शबी हैदर, सदाकत हुसैन, शराफत हुसैन सहित सैंकड़ों शिया सोगवार मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत जुलूस मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की ओर से बड़े वाहनों के रूट को डायवर्ट कर शहर में एंट्री करने से रोके रखा।

71
3198 views