logo

रैणी क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान।


*नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*

(माचाड़ीअलवर):- रैणी उपखंड सहित माचाड़ी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान है। गर्मी के मौसम में दिन और रात में चार से पांच घंटे बिजली कटौती होने से क्षेत्र वासियों सहित छोटे बच्चों का बुरा हाल है।किसान नेता मीनाक्षी मीणा व सामाजिक कार्यकर्ता छोटेलाल मीणा आदूका ने बताया की लाइट कटौती होने पर विभाग रैणी के एईएन को समस्या बताने के लिए फोन करते है।तो फोन ही नहीं उठाते। कस्बे व शहर में बिजली कटौती कम हो रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती ज्यादा हो रही है। इस टाइम दिनभर देश का अन्नदाता किसान खेत में नलाई गुड़ाई करता है। और शाम को उनके साथ रात में दो तीन घंटे का बिजली विभाग का आंख-मिचौली का खेल शुरू हो जाता है। रैणी के गढ़ी सवाईराम कस्बे,व माचाड़ी फिडर से जाने वाली विधुत सप्लाई की गांव आंदवाडी,मानाका,आदूका, माचाड़ी गांवों में बिजली की कटौती होती है। लोगों ने बताया कि अगर बिजली विभाग इस तरह से आंख मिचौली का खेल करता है तो आने वाले बिजली बिल का बहिष्कार करेंगे बिजली नहीं तो बिल नहीं। और आंदोलन उग्र भी किया जा सकता है उस दौरान कोई भी जन हादसा हुआ तो उसका जिम्मेवार स्वयं प्रशासन होगा। मीडिया को यह जानकारी किसान महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनाक्षी मीणा द्वारा दी गई

5
3998 views