logo

देवशयनी एकादशी पर आज रहेगी शादियों की धूम चार माह बाद फिर बजेगी शहनाई।



*नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*

(माचाड़ीअलवर):- अलवर- सर्व समाज एवं युवा ब्राह्मण सभा परिवार के तत्वाधान में अलवर शहर वार्ड 41 के पार्षद रहे कपिल राज शर्मा की पंचम पुण्यथिति पर विभन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए । युवा ब्राह्मण सभा परिवार के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि अलवर शहर में आमजन की आवाज को सरकार और प्रशासन में बुलंद करने वाले , आमजन के लिए जेल तक का सफर पूरा करने वाले पार्षद कपिलराज शर्मा की पंचम पुण्यथित के अवसर पर प्रातः 9 बजे बुध विहार स्थित कांजी हाउस में गो पूजन के साथ ग़ो सवामनी की गई ,उसके बाद 60 फिट रोड स्थित विमंदित पुनर्वास ग्रह में सभी विमान्दित बच्चो को भोजन करवाया गया , साथ ही एन ई बी स्थित कपिलराजशर्मा स्मृति पार्क में वृक्षारोपण किया गया । शाम 5 बजे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भजन गायक संजय शर्मा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में जगदीश शर्मा, जयश्री शर्मा,भानुप्रताप शर्मा , युवा ब्राह्मण सभा परिवार अध्यक्ष आकाश मिश्रा,गौरव शर्मा,पीयूष उपाध्याय,रामबाबू शर्मा,सचिन तिवाड़ी,दीपक शर्मा,सीताराम शर्मा,डिम्पी शर्मा,सुरेश अवस्थी,विकेश चौधरी,अंकुर चौधरी,विशाल शर्मा,विकास यादव,राजेश शर्मा, नागपाल शर्मा,राजेश जोशी, अभिषेक एवं विशाल शर्मा आदि शहर के लोग उपस्थित रहे ।

50
11678 views