logo

इंटरनेशनल इंडियन आइकॉन अवार्ड के मुख्य अतिथि रहे रविंद्र बंसल



फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया की क्लब के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर बारां जिला राजस्थान में इंटरनेशनल इंडियन आइकॉन अवार्ड का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ ।

सपना गोयल ने बताया कार्यक्रम में मथुरा से रक्तमित्र फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी रविंद्र बंसल मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रचलन से हुई
मुख्य अतिथि समाजसेवी रविंद्र बंसल ने बताया की इस तरह के अवॉर्ड कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होंगे जिससे रक्तदान क्षेत्र, सामाजिक कार्य, सिविल डिफेंस, ऑनलाइन वर्क, एन जी ओ, फैशन क्षेत्र, ब्यूटी पार्लर, बिजनेस मैन, डॉक्टर आदि क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

क्लब की संस्थापिका सपना गोयल ने बताया इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस मथुरा के सेक्टर वार्डन रवि पटेल को रक्तदान के क्षेत्र एवम सामाजिक कार्य के लिए इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे पंजाब, लुधियाना, वर्धा महाराष्ट्र, चंडीगढ, होशियारपुर, गांधी धाम कुच्छ, हरियाणा, नई दिल्ली, अमृतसर, बिहार, ग्वालियर, श्योपुर,भरतपुर, चूरु, बालोतरा, उदयपुर,बीकानेर, जालौर, अजमेर,भीलवाड़ा, झालावाड़, जयपुर, केकड़ी, दोसा, झुंझनू, बूंदी, कोटा, इटावा बारां, छीपाबड़ौद, अटरू, छबड़ा, अंता, भंवरगढ़ नाहरगढ़, केलवाड़ा, कवाई आदि सभी जिले से सभी समाज वर्ग की महिलाए एवम पुरूष को सम्मनित किया।

10
6217 views