सर्व हितार्थ दक्षिणेश्वरी समिति के चुनाव और आम सभा संपन्न*
सभी ने किया मां को वंदन, चुना गया राजू और नन्दन*
रतलाम (आलोट)
प्रत्येक नगर गांव कस्बों और शहरों आदि हर जगह कही ना कही वहां के नागरिकों द्वारा जन कल्याण, सर्व हितार्थ, सर्व जन सुखाय सर्व जन हिताय के क्रिया कलापो का आयोजन किया जाता है।
उसी परिपेक्ष्य में रतलाम जिले की आलोट तहसील में माता दक्षिणेश्वरी सामाजिक सेवा समिति के द्वारा भी प्रति वर्ष अनेक धार्मिक एवं जन कल्याण के निहितार्थ आयोजन किए जाते हैं। इन्ही कार्यक्रमों में चुनरी यात्रा, नवरात्रि महोत्सव,भंडारा आदि आदि का आयोजन प्रमुख हैं।
इन्ही के विस्तार हेतु सर्व हितार्थ दक्षिणेश्वरी सामाजिक सेवा समिति आलोट पंजीकृत समिति के निर्वाचन हाल ही में संपन्न हुए। मातारानी दक्षिणेश्वरी के पूजन अर्चन आशीर्वाद उपरान्त समिति गठन और साधारण सभा की प्रक्रिया विधि अनुसार सम्पन्न की गई। साधारण सभा की इस बैठक में सर्वानुमति से अध्यक्ष के पद पर लोक प्रिय व्यवसायी मृदुभाषी नंदनराज जैन और सचिव के पद पर अपनी मधुर वाणी से सभी को मंत्र मुग्ध करने वाले लोक प्रिय व्यवसायी राजेश कुमार सेठिया को चुना गया। उपाध्यक्ष निलेश राठौर कोषाध्यक्ष दिलीप कामरिया सह सचिव गोपाल परमार सदस्य के रूप में दिलीप कुमार मांदलिया मोनिका शर्मा विनोद कुमार शर्मा और राकेश पाटीदार को चुना गया। सभी सदस्यों द्वारा साधारण सभा की आम सभा में आगामी वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत अनुमानित बजट वृक्षारोपण चुनरी यात्रा नवरात्रि महोत्सव सीए की नियुक्ति विधि विशेषज्ञ तथा अन्य गतिविधियों पर सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक का संचालन सचिव राजेश कुमार सेठिया बजट प्रस्तुतिकरण कोषाधिकारी दिलीप कामरिया द्वारा सम्पन्न किया गया। सदस्य विनोद कुमार शर्मा द्वारा आभार के साथ अध्यक्ष नंदनराज जैन के अंतिम उद्बोधन पश्चात मातारानी दक्षिणेश्वरी स्तुति गान सह बैठक समापन की घोषणा की गई।