logo

प्रतिबंधित प्लास्टिक की सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

संवाददाता- रिंकू सुमन
बारां, 16 जुलाई। प्लास्टिक मुक्त प्रदेश के उद्देश्य से राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एक अनूठी पहल की है। अब राज्य के नागरिक एक कॉल के जरिए प्रतिबंधित प्लास्टिक की सूचना देकर ना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे सकते हैं, बल्कि इसके बदले में अब उन्हें नगद 10 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग यादव ने कहा कि इसके लिए अब आप बाजार की किसी भी दुकान या गोदाम में प्लास्टिक के गिलास, प्लेट, झंडे, स्टिक, चम्मच, ट्रे, स्ट्रा, कटलरी आइटम, डिब्बे, कार्ड कवर जैसे 100 माइक्रॉन से कम मोटाई की प्लास्टिक देखते हैं तो तुरंत राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल को मेल पर तवतचबइण्रींसंूंत/हउंपसण्बवउ अथवा कार्यालयः कमरा नं. 345-347 मिनी सचिवालय झालावाड़ पर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद विभाग प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के भंडारण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ एक्शन तो लेगा ही, साथ ही आपको भी सूचना सही पाए जाने पर पारितोषक के तौर पर तुरंत 10 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा। इस योजना का लाभ एक ईकाइ के लिए एक बार ही लागू होगा।

0
2444 views