logo

दरभंगा के पैतृक घर में हुई मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या

VIP के सुप्रीमो मुकेश सहनी का दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में पैतृक घर है. यहां उनके पिता जीतन साहनी अकेले रहते थे. मंगलवार सुबह उनका शव घर में पड़ा मिला. बिहार में ये बहुत बड़ी वारदात मानी जा रही है. मुकेश की गिनती बिहार में बड़े नेताओं में होती है.

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (70 साल) की हत्या से सनसनी फैल गई है. ये घटना दरभंगा के सुपौल बाजार की है. मुकेश के पिता की धारदार हथियार से हत्या की गई है. मंगलवार सुबह जीतन सहनी का शव घर में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला है. दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है. घटना का कारण साफ नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्थिति साफ होगी. मुकेश हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार में RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ हेलिकॉप्टर यात्रा से चर्चा में आए थे.

114
20215 views