logo

ऐंचोली क्षेत्र में दो युवकों से हुई मारपीट के मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए किया मुकदमा दर्ज। मामले में 08 अभियुक्तों की हुई पहचान। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही।

विगत 13 जुलाई को एफ0सी0आई0 गोदाम ऐंचोली के पास दो युवकों के साथ 7-8 युवकों द्वारा गुट बनाकर लात घूसों से बेरहमी से मारने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर एक पीड़ित शेखर निवासी कुमौड़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में प्रार्थना पत्र भी दिया कि जब वह घाट से अपने घर को जा रहा था तभी एफ0सी0आई0 गोदाम ऐंचोली के पास बाईक रोककर दुकानदार से बातचीज कर रहा था, इतने में कुछ लड़कों ने आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त घटना की जांच की गयी तथा घटना का सी0सी0टी0वी0 फुटेज कब्जे में लिया गया। कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात युवकों के विरूद्ध धारा 115(2/ 191 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
चौकी प्रभारी ऐंचोली, उ0नि0 योगेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0 के आधार पर उक्त अभियुक्तों की जानकारी एकत्र की गई तथा उक्त घटना को अंजाम देने वाले 8 अभियुक्तों क्रमशः 1- किशन सिंह पुत्र दीवान सिंह, 2-कमल कुमार पुत्र कैलाश राम, 3-दिलीप कुमार पुत्र पूरन राम, 4- हिमांशु कुमार पुत्र जगदीश राम, 5-नीरज कुमार पुत्र पदम राम, 6- अमन कुमार पुत्र कैलाश राम, 7-योगेश कुमार पुत्र गिरीश राम एवं 8- अभिषेक कुमार पुत्र कैलाश राम, निवासीगण ग्राम भट्यूड़ा, पो0 थरकोट पिथौरागढ़, की पहचान कर उन्हें कोतवाली पिथौरागढ़ में बुलाया गया । अभियुक्तों को बी0एन0एस0एस0 की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर वैधानिक कार्यवाही की गई।

0
0 views