logo

बोकरो ललपनिया में लोन दिलाने के नाम पर हजारों लाखों का धोकाधड़ी।

ललपनिया(बोकरो)- महिला समित, और छोटे छोटे लोन दिलाने जैसे लघु उद्योग के लिए लोन दिलाने के नाम पर ललपनिया के कोदवाटांड़ निवासी तपन की पत्नी पूनम कुमारी ने लोगो से लाखों रुपये की ठगी की जिसमे ललपनिया निवाशी कई लोग ठगी का शिकार हुऐ।

क्या है मामला:-
पूनम कुमारी लोगो को लोन दिलाने का वादा करती थी और लोन दिलाने के नाम पर कुछ रकम पेपर प्रोसेस का लिया करती थी अगर लोन पास नही होता तो पैसे वापस की जिम्मेदारी लेती थी।
कुछ लोगो का लोन पास हो जाता था कुछ का लोन पास नही होता था जिसका लोन पास नहीं होता उसका पैसा पूनम ने वापस नही किया और जिसका लोन पास हो जाता उसका emi पूनम बैंक में जमा नही करती किसी का eim 5000 तो किसी का 3000 किसी का 6000 रुपए तक पूनम ने बैंक में जमा नही किया।
और जिस किसी का पेपर प्रोसेस का पैसे लिए उससे भी पैसे वापस नही किये।

लोन दिलाने के लिए पूनम छोटे छोटे फाईनेंस कम्पनिया के साथ साथ बड़े बड़े बैंको के साथ काम किया करती थी जिसमे बन्धन बैंक भी शामिल है।

कई लोगो ने गांव के मुख्या पास भी पूनम की शिकायत की पर इसका कोई समाधान नही निकाला बस पूनम कुमारी दूर अस्वासन मिलता रहा कि अगले महीने पैसे मिल जाएगें परन्तु किसी को एक रुपए भी नही मिले । 
कुछ लोगो ने पैसे पूनम के एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किये तो कई लोगो ने नगद पैसे दिए ।
ऑनलाइन पैसे देने वाले लोगो के पास कई प्रूफ़ भी है पर लोग थाना पुलिस का चक्कर से बचने के लिए कोई शिकायत नही करते क्योंकि पैसे की राशि 1000 से 5000 तक कि रहती है तो कोई अपने काम काज छोड़ कर थाना दौड़ना नही चाहते।
कई लोगों कर बिस से पच्चीस हजार रुपये पूनम ने धोके से रख लिया पर नगद पैसे का कोई प्रूफ़ नही होने पर कोई पुलिस शिकायत नही करते।
जिसका फायदा पूनम अच्छे से उठा रही है। और ठगी का धंधा खुले आम चला रही है।

144
14732 views