logo

व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग सीमा शुल्क एवं केंद्रीय जीएसटी की *ग्रीवेंस रिड्रेसल*GRC कमेटी के सदस्य मनोनीत....

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने संगठन के कैंप कार्यालय सीबी गुप्ता कॉलोनी पर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्हें कमिश्नर सेंट्रल बोर्ड का इनडायरेक्ट टैक्स और कस्टम नई दिल्ली द्वारा केंद्र सरकार के मेरठ जोन की * जीआरसी ग्रीवेंस रिड्रेसल* कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है जिसके चेयरमैन श्री राजीव जैन चीफ कमिश्नर केंद्रीय जीएसटी मेरठ जोन है उन्होंने इसके लिए विभाग का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस कमेटी के सदस्य के रूप में भाग लेकर प्रदेश के व्यापारियों एवं उद्योगपतियोकी कस्टम विभाग एवं केंद्रीय जीएसटी संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा किसी भी व्यापारी एवं उद्यमी का केंद्रीय जीएसटी संबंधी हर समस्या को GRC की बैठक में रखकर प्राथमिकता पर उसका समाधान कराया जाएगा उन्होंने मेरठ जोन के सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपनी केंद्रीय जीएसटी संबंधी समस्याएं लिखकर भेजने का आह्वान किया ताकि उनकी समस्याओं को GRC ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटीकी बैठक में रखकर उनका समाधान कराया जा सके बैठक में उपस्थित नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के केंद्रीय जीएसटीकी GRC कमेटी में सदस्य मनोनीत किए जाने पर हर्ष जताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का केंद्रीय जीएसटी की GRC कमेटी में सदस्य के रूप में आने पर व्यापारियों एम उद्योगों की समस्याओं का समाधान होगा इसके लिए उन्होंने विभाग का आभार व्यक्त किया बैठक में मुख्यतः नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ऋषभ जैन, मनोज मित्तल, पवन गोयल, रवि संगल, शिवांक गर्ग, राजेश सिंगल आदि उपस्थित रहे

0
587 views