logo

प्राईवेट स्कूल ने जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदान किया एक हजार किग्रा. राशन

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के एक प्राईवेट स्कूल ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक हजार किलोग्राम राशन दान किया है। सेंट जोन हाई स्कूल सेक्टर-26  की तरफ से माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को आठ सौ किलोग्राम दालें और एक हजार किलोग्राम चावल दान किया। यह राशन स्कूल के छात्र और सजोबा एलुमनी की तरफ से दिया गया है।

स्कूल प्रिंसिपल कविता दास ने बताया कि स्कूल की तरफ से हर वर्ष विद्यार्थियों के सहयोग से यह दान किया जाता है ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके और उसके साथ ही विद्यार्थियों  को भी दान का महत्व समझ आ सके। 

उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे थे, जिसके चलते राशन कम एकत्र हुआ है। भविष्य में और राशन दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट चंडीगढ़ और पंचकूला के सरकारी अस्पतालों में लोगों को नि:शुल्क लंगर उपलब्ध कराते हैं।

144
14694 views
  
1 shares