logo

प• पू• मुनिश्री अक्षयसागर मुनिराज ससंघ की वर्णी नगर मड़ावरा में भव्य मंगल आगवानी

प• पू• संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की अनुकम्पा एवं प• पू• नवाचार्य श्री समयसागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से धर्म नगरी वर्णी नगर मड़ावरा में प• पू• मुनिश्री १०८ अक्षयसागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल चातुर्मास होने जा रहा है जिसकी पूर्व मांगलिक क्रिया की रुप में कल दिनॉंक 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को पूज्य मुनिश्री ससंघ की भव्य मंगल आगवानी सकल जैन समाज मड़ावरा के प्रतिनिधित्व में हुई।

0
35 views