logo

ग्राम मच्छी मे आत्मजा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्कूल परिसर मे किया पौधरोपण एवं महिला सशक्तिकरण कार

ग्राम मच्छी मे आत्मजा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा स्कूल परिसर मे किया पौधरोपण एवं महिला सशक्तिकरण कार्य शाला का आयोजन हुआ


बैतूल /ग्राम मच्छी मे आत्मजा वेल्फेयर फाउंडेशन जयपुर के कार्य कर्ताओ के दवरा पौधरोपण किया गया जिसमे फलदार एवं छायादार पौधे मे पीपल ,नीम, सहजन (मुंगना ),सीताफल, गुलमोहर सहित पौधे अन्य आदा सैकड़ा पौधे का रोपण किया गया जिसमे प्राथमिक एवं माध्यमिक के स्कूल के प्रांगण, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी परिसर में रोपण किया ग्राम पंचायत के सरपंच चैतराम दहिकर ,उपसरपंच सतीश मौसिक, सुनील नागले एसएमसी अध्यक्ष,शिक्षक किरण माकोड़े, दीपा माकोड़े ,कार्यकर्ता विमला नागले,सवित उइके, रेखा पोटे, किरण कुमार उइके,खलिता विश्वकर्मा ,अरविंद सुरजाये,सोमती साहू समूह अध्यक्ष अनीता पंच ,रीता सोनारे,रितेश पटेल,आदि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, स्कूल के शिक्षकों ने डीबीआत्मजा वेलफेयर फाउंडेशन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो की बेटीयो के जन्म पर, विवाह पर अनुदान राशी व गिफ्ट देती है पर्यावरण सुरक्षा पर पूरे ऑल इंडिया में काम कर रही है और बेटियों के लिए काम कर रही है महिला सशक्तिकरण पर काम करती है

34
4431 views