
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी
मऊ (उत्तर प्रदेश)। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, उप्र लखनऊ के द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति शैक्षिक सत्र 2020.21 के लिए संशोधित तिथि जारी कर दी गयी है। नवीन समय.सारणी के अनुसार दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11.12) एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 10 जनवरी, 2021 एवं संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी, 2021 निर्धारित की गयी है।
वित्तीय वर्ष 2020.21 में छात्र छात्राएं ऑनलाइन किये जा रहे आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण के लिए निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेलिंग संबंधी त्रुटि को जनपदीय लाॅगिन से सत्यापित किये जाने के लिए हाई स्कूल अंक पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं अन्य अभिलेख सम्बन्धित विद्यालय/संस्था के माध्यम से सम्बन्धित कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें, जिससे अभिलेख का मिलान करते हुए छात्रध्छात्रा के आवेदन पत्र को अग्रसारित किया जा सके।
.उक्त समय सारणी के समयावधि के अन्तर्गत वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी/उत्तीर्ण/प्रोन्नत होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे।
.छात्र छात्रा के आधार प्रमाणीकरण एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी को अंकित करने पर ही आवेदन टेम्परेरी लाॅक किया जा सकेगा।
.संस्था द्वारा छात्र का आवेदन ऑनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र का गत वर्ष की परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर के अंकों को जोड़ते हुए) का प्राप्तांक एवं पूर्णाक भरना अनिवार्य होगा।