ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
देवरिया (उत्तर प्रदेश)। खुखुंदू थाना क्षेत्र भरथुआ भटनी मार्ग पर मुजुरी गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक भीम यादव (40) पुत्र रामचन्द्र की सोमवार की रात मौत हो गई।
गन्ना लेकर वह सोमवार को मुजुरी गन्ना तौल केंद्र पर गए थे। तौल केन्द्र पर वह ट्राली छोड़कर देर रात में ट्रैक्टर लेकर वहां से निकले ही थे कि मुजुरी गाँव के सामने भरथुआ-भटनी मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिसमें दबकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना बाद मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने मृतक के स्वजनों एवं पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंच पुलिस ने स्वजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर शव को अन्त्य परीक्षण हेतु देवरिया भेज दिया।