logo

आरा में जिला जज पीसी चौधरी ने जरूरतमंदों को वितरित करवाए फूड पैकेट

आरा(भोजपुर)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोजपुर के तत्वावधान में शनिवार को कोरोना की वजह से विस्थापित हुए लोगों के लिए फूड पैकेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर पीसी चौधरी ने सामुदायिक किचन में कोरोना फाइटर्स द्वारा तैयार किए गए फूड पैकेट को वितरण हेतु पीएलबी कोरोना फाइटर्स को जिले में रवाना किया। यह राहत दल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर जरूरतमंदों को फूड पैकेट वितरित करेगा।

जिला जज एवं डीएलएसए के अध्यक्ष पीसी चौधरी ने कहा है कि, ‘भूखे और बेसहारा लोगों की तात्कालिक जरूरत भरपेट भोजन और सामाजिक सुरक्षा है। अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु डीएलएसए यह सुनिश्चित करेगा कि हर व्यक्ति जो इस जिले की सीमा में है, उसे हर तरह की सुविधा सही समय पर उपलब्ध कराई जाए।’

185
14901 views