logo

गला दबाकर की गयी थी रोहित की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

गोंडा: सिंहपुर रोहित पाण्डेय मौत मामला अपडेट

Surendra kumar

रोहित पाण्डेय मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्यारों के हौसले को पस्त कर दिया. शरीर में चोट के मिले 08 निशान, यानि पहले मारा-पीटा फिर गला दबाकर की हत्या . साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्यारों ने लिया था नाला का सहारा.

बताते चले कि बीते 11 जुलाई को जनपद के धानेपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिंहपुर निवासी रोहित पाण्डेय की अचानक मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी होते ही समूचे क्षेत्र में लोग सन्न रह गये।
इस घटना के सम्बन्ध में मृतक रोहित पाण्केडेय भाई अनुराग पाण्डेय पुत्र मुनि प्रकाश पाण्डेय निवासी सिंहपुर ने थाना धानेपुर मे दी गई तहरीर में बताया है कि उसका भाई गांव के बगल नाला में नहाने गया था कि दोपहर करीब 01 बजे गांव के ही किसी व्यक्ति ने मुझे फोन करके जानकारी दी कि मेरे भाई की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा कि मेरा भाई एक चारपाई पर बदहवास मरणासन्न अवस्था में लेटा हुआ है, आनन फानन में उसे सीएचसी धानेपुर ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आगे अनुराग ने कहा कि शरीर देखकर नहीं लगता था कि रोहित की डूबने से जान गयी है मुझे हत्या की आशंका है कि मेरे भाई की हत्या की गई है। फिलहाल स्थानीय थाना धानेपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शरीर का अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो मिला वह काफी चौकाने वाला था . पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित के शरीर में करीब 08 जगह चोट के निशान मिले और रोहित की हत्या गला दबाकर किये जाने की पुष्टि हुई है. इससे स्पष्ट होता है कि पहले रोहित को मारा-पीटा गया उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या की गयी तथा इस हत्याकांड को छुपाने के लिए नाला का सहारा लिया गया .

फिलहाल धानेपुर पुलिस ने रोहित के बड़े भाई अनुराग पाण्डेय की तहरीर पर कन्हैया लाल, विजय बहादुर, व रविन्द्र पुत्रगण राम प्रसिंद निवासी ग्राम सिंहपुर थाना धानेपुर , गोंडा तथा दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने और साक्ष्य छुपाने सम्बन्धी धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है

0
0 views