कारागार में बंदियों के साथ किया जा रहा अमानवीय व्यवहार
कारागार में बंदियों के साथ किया जा रहा अमानवीय व्यवहार हिटलर को भी मात देने की जुगत में जेलर!जेल अधीक्षक तक को बनाया अपने हाथों की कठपुतली ?वरिष्ठ पत्रकार पर भी दर्ज कराया हुआ है फर्जी मुकदमाजिला कारागार में बंदियों के साथ किया जा रहा अमानवीय व्यवहारबिजनौर (संजय सक्सेना)। जिला कारागार में बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। यहां के जेलर साहब हिटलर को भी मात देने की जुगत में हैं। ये साहब ऊपर तक इतने तगड़े सेटिंगबाज बताए जाते हैं कि जेल अधीक्षक तक को अपने हाथों की कठपुतली बना रखा है। इतना ही नहीं कुछ छुटभैयों के कहने में आकर एक वरिष्ठ पत्रकार पर भी फर्जी मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। समाजवादी पार्टी नेता अखलाक अहमद पप्पू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिला जेल में हो रहे भ्रष्टाचार एवं बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार की जांच करने की मांग की है।सपा नेता एवं जिला प्रवक्ता अखलाक अहमद पप्पू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि जनता एवं कैदियों द्वारा तमाम शिकायत जिला कारागार से आ रही हैं। जेल के अन्दर बंदियों को तनहाई में रखा जा रहा है। वहां से निकालने के एवज में 20,000 रु० की मांग की जा रही है। नहीं देने पर उन्हें मारा पीटा जा रहा है एवं गिनती काटने के नाम पर 5000 रुपए की मांग की जा रही है। रोजाना पीटे जाने वाले कैदियों में कासिम भिंडी पुत्र शाहिद, नसीम बौना, फरमान, अमित शामिल हैं। जेल के भीतर इन को काफी पीटा गया है, इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह बन्दी बैरक नंबर 10 में हैं। सपा नेता ने डीएम से जेल का गोपनीय निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। वहीं जिला कारागार अधीक्षक डॉ अदिति श्रीवास्तव की ओर से 02 जुलाई 2024 को उप जिला अधिकारी बिजनौर को जवाबी पत्र भी लिखा गया। इसमें सपा नेता पर ही कई आरोप लगा डाले गए। ये भी सच है कि जेल अधीक्षक और जेलर पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। कुछ छुटभैयों के कहने में आकर वरिष्ठ पत्रकार संजय सक्सेना के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। यही नहीं शांति भंग की धाराओं में चालान भी करवा दिया। तत्कालीन शहर कोतवाल को इस कदर झांसे में लिया कि जेल गेट पर हंगामे की रिपोर्ट दर्ज करा डाली और उसी रात सिविल लाइंस स्थित उसके घर के बाहर से उठवा लिया। सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ हो जाएगा।