logo

*प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले*

*प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले*
बेलघाट गोरखपुर- गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित बेलघाट के द चंद्रकांता पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों तथा राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया। भारतीय एकता जागरण समाज के बैनर तले हुए इस समारोह पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिवम सिंह एसडीएम विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इं गिरजेश कुमार भास्कर , ब्लाक प्रमुख डॉ० पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक, विनय कुमार शाही प्रो विजय प्रकाश मणि त्रिपाठी पुष्पलता सिंह अम्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुल 168 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री शिवम सिंह ने कहा कि गोरखपुर के दक्षिणांचल में ऐसे आयोजन का होना बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है समाजसेवियों के द्वारा क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अपनी कक्षा में टॉपर्स बच्चों को सम्मानित करना निश्चित रूप से उनको हौशला प्रदान करेगा और वे सफलता की ऊंचाइयों पर जाएंगे l ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूजा सिंह ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक अवस्था में प्रोत्साहित और सम्मानित करना उनके लिए प्रेरणादायक होगा और वे अपनी मंजिल को प्राप्त करने में गतिमान होंगे उन्होंने क्षेत्र में निरंतर ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही।कार्यक्रम के संरक्षक समाजसेवी इंजीनियर गिरजेश कुमार भास्कर ने कहा कि ऐसे प्रेरक सामाजिक कार्यक्रम होना नवयुवकों में ऊर्जा संचार करता है तथा प्रतिभावान बच्चों को सफलता की और ले जाने हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए सदैव हर संभव साथ और सहयोग देने की बात कही तथा उपस्थित लोगों को आभार धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि श्री भास्कर जी हमेशा सामाजिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों में पूरे क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार दूबे ने कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहन और सम्मान मिलना जरूरी है अन्यथा प्रतिभा के कुंठित होने का भय रहता है। इस क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से सामुदायिक सहयोग से इस तरह के आयोजन करने की हिम्मत कर पाया, श्री दुबे ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। संरक्षक गिरजेश कुमार भास्कर ने कहा की यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा जिससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे और उच्च सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलघाट के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए जिससे देश के भविष्य इन बच्चों को उत्साहित और प्रोत्साहित किया जा सके उन्होंने कार्यक्रम की अति प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि विनय कुमार शाही ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे आयोजन का होना गौरव की बात है इसके लिए हम सदैव तन मन धन से साथ हैं उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद सिंह और बीके प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को शिवाजी चंद कौशिक भिखारी प्रजापति तारकेश्वर मिश्र विजय कुमार चौधरी डा० रोहित कुमार गुलाब सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केडी यादव पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ उमापति दूबे पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कौशलानंद तिवारी, अब्दुल रहमान, अमरनाथ, गुलाब सिंह(समाज सेवक), उमेश यादव, शिवेंद्र सिंह, राजमंगल मौर्य, विनय यादव, विनय मौर्य, मनोज मौर्य, दिनेश शुक्ल, सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक और सम्मानित क्षेत्रीय जन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

32
2440 views