logo

श्रीं विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला पदाधिकारियों ने नवनिर्मित छात्रावास भवन का लिया जायजा।

श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला पदाधिकारियों ने नवनिर्मित छात्रावास भवन का लिया जायजा।

पाली 13 जुलाई शनिवार। पाली शहर के यशस्वीपूरम में करोड़ों रूपयों की लागत से बन रहे राज्य स्तरीय अत्याधुनिक चार मंजिला छात्रावास एवं समाज भवन का शिक्षा समिति संरक्षक एवं प्रवासी उधोगपति भंवरलाल गुगरीयां दुदोड़, तथा अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिंगोला द्वारा आज निर्माणाधीन भवन का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि शिक्षा समिति सचिव एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ द्वारा दोनों पदाधिकारियों को निर्माणाधीन भवन के तीनों मंजिलों का निरिक्षण करवाकर की निर्माण कार्य की सामग्री एवं गतिविधियों और प्रगति के बारे में बताया गया। जिसको देखकर दोनों पदाधिकारियों ने संतुष्टि एवं खुशी जाहिर की । दोनों पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा समिति के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने पर सचिव ओमप्रकाश जांगिड़ की मुक्त कंठ से सराहना की गई । इस दौरान श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली उपाध्यक्ष बंशीलाल उमराणियां भी मोजूद रहे।

17
5706 views
1 comment  
  • Shahajad Mohammad Shah

    Very nice