logo

प्रागपुरा में 17 जुलाई को मनाया जाएगा यौम-ए-आशुरा

पावटा (नि.स.)। कस्बा में इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार आगामी बुधवार 17 जुलाई को यौम-ए-आशुरा मनाया जाएगा। जिसे लेकर मजलिसों का दौर शुरू हो गया है। ताजियादार मोहम्मद इकरामुद्दीन शाह ने बताया कि इस्लामिक धर्म के नए साल की शुरुआत होने के बाद 10 तारीख को नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों और नातियों के साथ मजहब-ए-इस्लाम को बचाने, हक और इंसाफ को जिंदा रखने के लिए शहीद हो गए। प्रतिवर्ष मोहर्रम पर पैगंबर-ए-इस्लाम के नवासे (नाती) हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिए रखते है। मुस्लिम धर्म में ताजियों का बड़ा महत्व है, ये ताजिए करबला में हुई जंग की याद दिलाते है। प्रागपुरा में भी ताजिया बनाने की जिम्मेवारी पहले नवासे भूरे खां, फिर उनके पुत्र इमामुद्दीन और अब उनके महरुम होने से यह जिम्मा इकरामुद्दीन ने लिया है।

21
6927 views