logo

मोहर्रम पर दरगाह से इमामबाड़ा तक निकाला गया आलम जुलूस हाथों में झंडे लेकर इमाम बाड़ा में मर्सिया सलाम पड़ा गय्या

महान सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह अजमेर में आज चाँद की 5 तारीख से हजरत इमाम हुसैन की याद में इमाम बाड़ा व लंगर खाना में मोहर्रम की रसुमात ओर बयाने शहादत शुरू हो गई है। आज हजरत इमाम हुसैन की याद में अलम का जुलूस निकाला गया ये जुलूस दरगाह के पाँच नम्बर गेट इमाम बाड़ा तक गया जिसमें मुस्लिम समाज के लोग ओर जायरीन शामिल हुए चाँद की पाँच तारीख को शाम असर की नमाज के बाद सभी मुस्लिम समाज के लोग हरे लिबास में नजर आए ओर अपने हाथों में इमाम हुसैन का अलम यानी (झंडे)थामें दरगाह से लंगर खाना गली छतरी गेट कमानी गेट होते हुए इमाम बाड़ा पहुचे जहाँ इमाम हुसैन की याद में मर्सिया व सलाम पड़ा कर तबरुख तकसीम किया गया सभी खादिम समुदाय के लोग ये अलम अपने घरों पर लगाते है ऐसा कहा जाता है जिस घर पर हुसैन का अलम लगा हो वहां कोई बला व परेशानी नही आती

0
0 views