logo

लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान में खुशी की लहर 25जून संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने को मिली कानूनी मान्यता।

लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान में खुशी की लहर।
25 जून संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने को मिली कानूनी मान्यता।

घेवरचन्द आर्य पाली
शुक्रवार 12 जुलाई।भारत सरकार द्वारा गजट में 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रुप में कानूनी मान्यता मिलने पर लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान ने खुशी जाहिर करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया।

लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मेघराज बंब ने बताया कि आपातकाल के 50 वे वर्ष में 25 जून 1975 को जो आपातकाल इंदिरा गांधी ने लगाया था उसको भारत सरकार ने अधिसूचना के द्वारा "संविधान हत्या दिवस" के रूप में घोषित किया है । प्रदेश अध्यक्ष मेघराज बंब ने बताया कि आपातकाल के दोरान लोकतंत्र की आत्मा का गला घोटकर लाखों लोगों को बिना कारण जेल में बंद कर दिया गया था, प्रेस की आजादी पर सेंसरशिप लगा दी थी।

बंब ने कहां कि 25 जून आपातकाल के दौरान संविधान की हत्या करने वाला दिवस के रूप में मान्यता देकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि आपातकाल असंवैधानिक था। राजस्थान के सभी आपातकालीन आंदोलन कर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहां कि हम राष्ट्रद्रोही नहीं लोकतंत्र सेनानी थे।

155
12511 views