logo

थाना मोहदा एवं दामजीपुरा पुलिस चौकी में पौधा रोपण किया गया

दामजीपुरा /भीमपुर विकासखंड के मोहदा थाना परिसर में थाना प्रभारी श्री नेपाल सिंह ठाकुर एवं चौकी प्रभारी मुजफ्फरपुर उसे ने मां के नाम पर एक-एक पौधा रोपण किया गया एवं अपने स्टाफ से भी सभी लोगों से अपनी अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगवाया गया और उसे पौधे को अपने बच्चों की तरह उसका रखरखाव एवं समय पर पानी देने को कहा क्योंकि यही पौधा बड़ा होने पर हमें और हमारे बच्चों को आक्सीजन प्रदान करेगा यह पौधा रोपण मोहदा थाना एवं दामजीपुरा, पुलिस चौकी में परिषद में किया गया जिसमें पुलिस चौकी एवं थाना स्टाफ मौजूद रहा और गांव के कुछ लोगों को भी श्री नेपाल सिंह ठाकुर द्वारा गांव में अपने-अपने घर के आसपास एक-एक पौधा जरूर लगवाएं यही लोगों को हिदायत दी गई दामजीपुरा के पत्रकार को, भी एक-एक पौधा लगवाना चाहिए यही संदेश श्री मुजफ्फर हुसैन ने लोगों से चर्चा की

6
2440 views