logo

ADGP द्वारा सम्मानित सीनियर सिपाही को दी शुभकामनाएं

बठिंडा(विमल) बठिंडा में एडीजीपी श्री सुरेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा सम्मानित किए गए सीनियर सिपाही मालविंदर सिंह को बठिंडा की ऑल इंडिया मीडिया संगठन इकाई द्वारा मिलकर शुभकामनाएं दी गई वह उनका हौसला बढ़ाया गया! बता दें कि बीते कल मालविंदर सिंह को एडीजीपी द्वारा सर्टिफिकेट देकर अच्छी सेवाओं के बदले सम्मानित किया गया था! वही इस मौके पर मालविंदर सिंह द्वारा संगठन के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया गया

123
18446 views