logo

आज बामरा में स्थित सन राइस स्पेशल अकादमी स्कूल की 23rd स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।

बामरा में स्थित सन राइस स्पेशल अकादमी स्कूल की 23rd स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। आज के दिन 23 वर्षों पहले स्वर्गीय श्री मोतीलाल नायक जी जो स्कूल के प्रिंसिपल थे उन्होंने इस स्कूल की नीव रखी थी। इसमें छोटे बड़े सभी बच्चों ने मिलकर बड़े शांति पूर्ण रूप से अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

25
24840 views