बी0एस0सी0 नर्सिगं के छात्रों द्वारा वृध्द व असहाय लोगों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण....
संवाददाता⁄सोनभद्र– रावर्ट्सगंज स्थित साईं हास्पिटल एंण्ड कालेज आफ नर्सिग् के छात्रों द्वारा मासिक स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक कार्यक्रम में जिले में स्थित अलग–अलग ग्रामिण इलाको के गरिब व असहाय लोगो के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण ए्ंव उनके उपचार के बारे में बताया गया। इस मिशन में शामिल नर्सिग के छात्र अकिंत कुमार‚अतीश कुमार गुप्ता‚ विजय कुमार मौर्या एंव सहबाज आलम आदि के मौजूदगी में इस मिशन को सफल बनाने का प्रयास किेया गया। और इन लोगो का कहना हैं कि हम निरतंर इस समाज के लिए सामाजिक कार्यक्रम में हमेशा अपनी भूमिका निभाएगें। जिससे के हमारे समाज में अत्यन्त गरिब व पिछड़े लोगो को मदद मिल सके तथा उनको विमारीयों से निजात मिल सके।