logo

अजब गजब कहानी दमोह जिले की, चोर कोतवाल की और कोतवाल चोर की शिकायत कर रहें। दमोह। जिले में सूचना का अधिकार अधिनियम और सी

अजब गजब कहानी दमोह जिले की, चोर कोतवाल की और कोतवाल चोर की शिकायत कर रहें। दमोह। जिले में सूचना का अधिकार अधिनियम और सी एम हेल्प लाइन के माध्यम से जानकारी और शिकायत का खेल बंदरों को उस्तरा पकड़ाने जैसा प्रतीत हो रहा है। गांव गांव घूमकर कुछ फेरी लगाने वाले पत्रकार और ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक अपने अपने पाप छुपाने के लिए चोर कोतवाल का खेल खेल रहें हैं, बीते दिन जहां सरपंच संघ ने फेरी लगाने वाले पत्रकारो से परेशान होने के कारण कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया तो वहीं इन्हीं आधुनिक युग के पत्रकारों की शिकायतों के कारण ही कुछ ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार की जांच हुई और जिले की कई ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव सहित अन्य निर्माण कार्य कराने वाले छुटभैये नेताओं से बिना कार्य किए राशि आहरित करने के कारण जिला पंचायत सीईओ ने राशि भी वसूली। कुछ राशि घुमक्कड़ नुमा पत्रकारों ने भी वसूली पर जितना भ्रष्टाचार करके कुछेक सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने राशि डकारी हैं उसके गांव गांव का विकास अवरूद्ध हो गया।

3
11063 views