logo

सरकार ने दिया जिला अस्पताल... दान दे दी 32 बीघा जमीन... कीमत 8 करोड़

चौहटन जिला अस्पताल के लिए दानदाता हेमसिंह परिवार ने दी जमीन

सरकार के लोकहित के फैसले पर एक दानदाता ने पहल करते हुए अनूठा उदाहरण पेश किया है। एक परिवार ने अपनी 32 बीघा जमीन दान दे दी। इस जमीन की बाजार कीमत करीब 8 करोड़ आंकी जा रही है। चौहटन उपखंड मुख्यालय

चौहटन, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़।

पर जिला अस्पताल की घोषणा बजट में राज्य सरकार की ओर से की गई। इस घोषणा के बाद कस्बे में जिला अस्पताल बनने पर बड़ी

जमीन और भविष्य में यहां अस्पताल के विस्तार की संभावनाओं को लेकर विधायक आदूराम मेघवाल ने जमीन के लिए जिला परिषद सदस्य एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ से बात की।

रूपसिंह राठौड़ ने अपने परिवार के सदस्यों दलपतसिंह राठौड़, रणछोड़ सिंह, प्रयागसिंह, बलदेव सिंह के सामने प्रस्ताव रखा कि पिता हेमसिंह राठौड़ के नाम 32 बीघा जमीन अस्पताल को देकर

पुनित कार्य करें। इससे कस्बे में बड़ा अस्पताल बनेगा और पीढियों तक लोगों को सुविधा मिलेगी। अच्छे काम को लेकर सभी सहमत हुए और यह

जमीन दान देने की समहति प विधायक को दे दी। जमीन की ज कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। यहां एक बीघा जमीन का करीब 25 लाख रुपया बाजार भाव है। रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं बढ़ाने के लिए विधायक आदूराम मेघवाल से आग्रह किया गया।

उनके जिला अस्पताल के लिए आश्वत करने पर इसके लिए 32 बीघा जमीन की आवश्यकता जताई, जिस पर उनके पिता हेमसिंह राठौड़ परिवार के सभी सदस्यों के साथ बातचीत कर 32 बीघा जमीन निःशुल्क भेंट की है।

83
2269 views