कुशीनगरः दुकानदार को फोन पे स्मार्ट स्पीकर मशीन ठीक करने का झांसा देकर खाते से 60 हजार रुपये की ठगी
कसया। कसया थाना क्षेत्र के सपहा चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक दुकानदार की फोन पे स्मार्ट स्पीकर मशीन ठीक करने का झांसा देकर खाते से एक जालसाज ने साठ हजार रुपए ठगी करने के बाद फोन पे स्मार्ट स्पीकर मशीन भी लेकर चला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को कसया थाना क्षेत्र के सपहा चौराहे पर स्थित राजेश जायसवाल की ऋतु श्रंगार एवं जनरल स्टोर की दुकान पर एक जालसाज फोन पे स्मार्ट स्पीकर मशीन ठीक करने का झांसा देकर एक जालसाज खाते से 60 हजार रुपए ठगकर फरार हो गया। पीड़ित ने कसया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
तहरीर के मुताबिक पीड़ित राजेश जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को अपने दुकान पर बैठे थे, तभी समय करीब एक बजे वह व्यक्ति मेरे दुकान पर आया और कहा कि आपके फोन पे स्मार्ट स्पीकर का मशीन खराब हो चुका है, जिसको ठीक करना है, उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त मशीन को ठीक करने के बहाने मेरे खाते से बीस- बीस हजार करके तीन किस्तो मे कुल 60 हजार रुपए निकाल लिया तथा मशीन भी लेकर चला गया। मेरे मोबाईल पर मेसेज आने के बाद उक्त घटना की जानकारी मुझे हुई, उक्त व्यक्ति द्वारा मेरे दूकान मे लगे फोन पे स्मार्ट स्पीकर क्यूआर कोड बनाने पूर्व में भी आता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।