logo

सिथल में 1808 औषधीय पौधे सहित दो सौ से जायदा पौध रोपण किया गया प्रधान,एसडीएम ने ग्रामीणों को प्रकृति के सहयोगी बनने की अपील की


सीमलवाड़ा(डूंगरपुर)आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिथल और राउमावि सिथल में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल और प्रधान कारीलाल ननोमा एवं सिथल ग्राम पंचायत सरपंच गोरधन लाल डामोर, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ विजय कुमार जोशी, सीबीईओ लक्ष्मण लाल डामोर, चिकित्सा विभाग खंड प्रभारी डॉक्टर सतानंद सिंह चौहान,
स्कूल प्रधानाचार्य प्रियेंद्रसिंह चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय सिंह मालीवाड़, लैंप्स अध्यक्ष रमेश पाटीदार, पूर्व उप सरपंच रमेश पाटीदार की उपस्थिति में 108 औषधीय पौधों सहित दो सौ से ज्यादा का रोपण किया गया । जिसमें गिलोय, आंवला, अमलतास, सहजन, चिंचा, घृत कुमारी, शाल्मली, सीसम, बिभितक, खदिर, नीम, तुलसी, कालमेघ, अडूसा जैसे औषधीय पौधों का रोपण किया गया । उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने उपस्थित सभी को पोंधे और वृक्षों का संरक्षण करके घर पर भी रोपणकर प्रकृति के साथ सहयोगी बनने हेतु प्रेरित किया ।
प्रधान कारी लाल ननोमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को मां के नाम पौधारोपण का संदेश दिया है। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।
डॉ अभयसिंह मालीवाड ने विविध औषधीय पौधों के नाम, गुण, उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी । तुलसी, गिलोय का नियमित उपयोग चाय के स्थान पर किया जय तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है । आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिथल में आयुर्वेद कंपाउंडर नटवर लाल पगी, योग प्रशिक्षक चिराग पाटीदार, ज्योति पाटीदार, परिचारक खेमराज रॉत, नटवर लाल पाटीदार, दिलीप पाटीदार, मुकेश पाटीदार,हरीश डामोर सहित विद्यालय स्टाफ के कार्मिक नरेश पाटीदार, सयुक्ता उपाध्याय,विजय भट्ट,दौलतराम डामोर,कारीलाल डामोर,डायालाल पाटीदार,राकेश पाटीदार, सोहनलाल भगोरा आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम संचालन व संयोजन हँसराजसिंह शक्तावत ने किया।

1
3855 views