logo

धूम धाम से मनाई गई संत सेवी महाराज की 101वीं जयंती

साहिबगंज (झारखंड)। को संतसेवी जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा आज सुबह नौ बजे से निकाली गई। 

जिरवाबाड़ी में स्थित संत में ही कोचिंग सेंटर से शुरू हुई यह शोभायात्रा  साहेबगंज के मुख्य सड़क से होते हुए आश्रम महाजन पट्टी तक गई, जिसमें बहुत से श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 

शोभायात्रा के आयोजन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का बहुत सहयोग रहा। इस अवसर पर रामाशंकर चौधरी टिंकू यादव रूदल यादव राजीव रंजन सर गौतम चौधरी गौरांग कुमार गौरव कुमार और बहुत से श्रद्धालु उपस्थित हुए।

147
14746 views